हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सावधान! देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, लेकिन रिज मैदान पर बिना मास्क घूम रहे लोग - हिमाचल में बाहरी राज्यों से आए पर्यटक

देश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. लम्बे समय के बाद एक (Corona cases increasing in India) बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि हिमाचल में कोरोना के मामले काफी कम हैं लेकिन फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत है. शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिले में कोरोना के मामलो की संख्या काफी कम हो गई है लेकिन फिर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है.

corona cases in himachal
रिज मैदान पर बिना मास्क घूम रहे लोग

By

Published : Apr 19, 2022, 3:48 PM IST

शिमला:देश में फिर से कोरोना पांव पसार रहा है. कई राज्यों में कोरोना के मामले (Corona cases increasing in India) फिर से बढ़ने लगे है. हालांकि हिमाचल में कोरोना के मामले काफी कम सामने आ रहे हैं लेकिन दिल्ली सहित अन्य जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिससे हिमाचल प्रदेश में भी दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ने का डर सताने लगा है.

शिमला में बाहरी राज्यों से इन दिनों काफी तादात में पर्यटक पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां पर कोरोना नियमों का पालन करते हुए न तो पर्यटक नजर आ रहे हैं और न ही स्थानीय लोग. जिला प्रशासन की ओर से भी कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है. रिज मैदान पर बिना मास्क के लोग घूमते नजर आ रहे हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. हालांकि हिमाचल में अब कोरोना के मामले काफी हद तक थम गए हैं, लेकिन जिस तरह से देश के कई राज्यों में कोविड 19 के मामले बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए जिला प्रशासन भी अब सतर्क हो गया है और नियमों का पालन करवाने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी करने जा रहा है.

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले

शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिले में कोरोना के मामलो की संख्या काफी कम हो गई है, लेकिन फिर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले फिर से न बढ़े इसके लिए जरूरी है कि नियमों का (Covid guidelines in Himachal) पालन किया जाए. उन्होंने बताया कि जल्द पुलिस के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि कोरोना नियमों का पालन करें ये न सोचें की कोरोना खत्म हो गया है. मामले फिर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के करीब 63 एक्टिव मामले हैं (corona cases in himachal) और बीते दिन 15 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. शिमला जिले की बात करें तो सोमवार को एक भी मामला कोरोना का सामने नहीं आया था, लेकिन जिस तरह से शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ा है उसे देखते हुए फिर से कोरोना के मामले बढ़ने का डर सता रहा है.

ये भी पढे़ं:कोरोना मुक्त हुआ किन्नौर, DC ने लोगों से किया एहतियात बरतने का आग्रह

ABOUT THE AUTHOR

...view details