शिमला:प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 300 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. एनएचएम के एमडी हेमराज बैरवा ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिविटी दर धीरे-धीरे निरंतर बढ़ रही है, जिससे लोगों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत राज्य के हर पात्र व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण करने के लिए 'आजादी के रंग टीकाकरण के संग' अभियान भी चलाया जा रहा है.
एमडी हेमराज बैरवा ने कहा कि बीते 6 सप्ताह के दौरान की पॉजिटिविटी दर के डाटा का अध्ययन करने पर पाया गया कि 28 जून से 4 जुलाई, 2021 के दौरान प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.1 दर्ज की गई थी. जबकि 2 से 8 अगस्त, 2021 के दौरान 1.9 प्रतिशत दर्ज की गई. मंडी, लाहौल-स्पीति और चंबा में कोविड पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने महामारी से बचाव के दृष्टिगत सभी पात्र लोगों से कोविड-19 टीकाकरण करवाने का आग्रह किया.