हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, इन जिलों में पॉजिटिविटी दर बढ़ी

प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. 2 से 8 अगस्त तक की बात की जाए तो कोविड पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, मंडी, लाहौल स्पीति और चंबा में कोविड पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ रही है. डॉक्टरों ने कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह लोगों से किया है, ताकि कोरोना मामलों की रफ्तार नहीं बढ़ सके.

हिमाचल में कोरोना मामलों में इजाफा
हिमाचल में कोरोना मामलों में इजाफा

By

Published : Aug 12, 2021, 4:05 PM IST

शिमला:प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 300 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. एनएचएम के एमडी हेमराज बैरवा ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिविटी दर धीरे-धीरे निरंतर बढ़ रही है, जिससे लोगों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत राज्य के हर पात्र व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण करने के लिए 'आजादी के रंग टीकाकरण के संग' अभियान भी चलाया जा रहा है.

एमडी हेमराज बैरवा ने कहा कि बीते 6 सप्ताह के दौरान की पॉजिटिविटी दर के डाटा का अध्ययन करने पर पाया गया कि 28 जून से 4 जुलाई, 2021 के दौरान प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.1 दर्ज की गई थी. जबकि 2 से 8 अगस्त, 2021 के दौरान 1.9 प्रतिशत दर्ज की गई. मंडी, लाहौल-स्पीति और चंबा में कोविड पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने महामारी से बचाव के दृष्टिगत सभी पात्र लोगों से कोविड-19 टीकाकरण करवाने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाभियान के अन्तर्गत 15 अगस्त 2021 तक 'आजादी के रंग टीकाकरण के संग' अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्ति किसी भी केंद्र पर जा कर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं. इसके लिए स्लॉट बुकिंग की भी कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, घटनास्थल पर पहुंचे CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details