शिमला: प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा जहां 349 के पास पहुंच गया है तो वहीं जिला शिमला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दूसरे जिलों की अपेक्षा सबसे ज्यादा हो गया है. जिले में अबतक 78 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है. शिमला के 49 और दूसरे जिलों के 39 लोगों की आईजीएमसी और डीडीयू में उपचार के दौरान दम तोड़ा था.
सीएमओ डॉ. सुरेखा चोपड़ा का कहना है जिला शिमला में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बीते 24 घंटों में तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम और फेस्टिवल सीजन में कोरोना के नियमों की अनदेखी हो रही है. इस वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.