हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में सामूहिक कार्यक्रमों से बढ़े कोरोना के मामले, कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रशासन से की ये अपील

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस ने कहा कि किन्नौर में लोग शादी समारोह व मेलों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के शामिल हुए. ऐसे में संक्रमण एक व्यक्ति से अन्य तक फैलता गया. उन्होंने प्रशासन से सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है.

Corona cases in kinnaur
Corona cases in kinnaur

By

Published : Dec 15, 2020, 3:48 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में मौजूदा समय में प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले अधिक कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जिला किन्नौर में सितंबर महीने से अबतक प्रतिदिन 35 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में अब इस संक्रमण को रोकने में जनता से भी पुलिस प्रशासन ने सहयोग मांगा है.

दूसरी ओर, जिला किन्नौर में शादी समारोह व अन्य सामूहिक कार्यक्रमों में अभी भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के देखे जा रहे हैं. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस ने कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण को अधिक फैलने में यहां के लोगों की भी कमी रही है. जिला में लोग शादी समारोह व मेलों में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे थे. ऐसे में संक्रमण एक व्यक्ति से अन्य तक फैलता गया.

वीडियो.

सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक की मांग

डॉ. सूर्या बोरस ने कहा कि सामूहिक कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ के चलते आज जिला के हर गांव में रोजाना कोरोना पॉजिटिव लोग मिल रहे हैं और इलाज के लिए भी कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है. ऐसे में जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रशासन से जिला में सभी मंदिर में होने वाले मेले व शादी समारोह को फिर से स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर अब कोरोना हॉटस्पॉट बन रहा है. सर्दियों में संक्रमण फैलने का खतरा और भी अधिक रहता है.

किन्नौर में अब तक 1209 लोग संक्रमित

बता दें कि जिला किन्नौर में अब तक कोविड-19 के 15,888 सैम्पल लिए जा चुके हैं जिसमें 1,209 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 994 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और जिले मे कोविड-19 के 201 मामले सक्रिय हैं. जिले में कोविड के कारण 14 रोगियों की मौत हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने काले बिल्ले लगाकर किया काम, सरकार पर अनदेखी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details