शिमला: रविवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आने के बाद सोमवार को भी हिमाचल में कोरोना का एक नया केस आया है. कांगड़ा जिला में 63 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये शख्स दिल्ली से वापिस लौटा था.
ऐसे में अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 18 हो गई है. रविवार को चंबा में तीन मामले सामने आए थे. ये सभी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. इसके अलावा सोमवार को कांगड़ा जिला में एक नया मामला आया है. प्रदेश में कुल एक्टिव केसिज 59 हो गए हैं.