शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की हो रही बढ़ोतरी फिर से चिंता का विषय बन गई है. कोरोना के नए-नए वेरिएंट भी स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. एक्टिव मामलों की संख्या 670 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि आज भी मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. प्रदेश में मास्क एक बार फिर सख्ती से लागू करने वाले सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह विषय कैबिनेट में चर्चा के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जल्द होगी तैयारियों की समीक्षा: स्वास्थ्य मंत्री (corona cases in himachal) ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर तैयारियों की समीक्षा करता रहता है. आने वाले दिनों में विभाग वर्चुअल माध्यम से तैयारियों की समीक्षा करेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला स्तरीय के अधिकारियों के साथ वर्चुअल में बैठक की जाएगी. इस बैठक के माध्यम से जिला स्तर पर कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों और प्रबंधों पर चर्चा की जाएगी.