हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CORONA VACCINE: दूसरे डोज का TARGET पूरा करने के लिए लिया जाएगा पंचायतों का सहयोग - हिमाचल कोरोना वैक्सीन समाचार

कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) की दूसरी डोज का शत -प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार अब पंचायतों का सहयोग भी लेगी. इसके लिए एक पंचायत स्तर की कमेटी का गठन भी किया जाएगा.स्वास्थ्य सचिव अभिताभ अवस्थी(Health Secretary Amitabh Awasthi) ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंचायतों में गठित यह टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों की मदद भी ले सकती हैं.

Cooperation of panchayats will be taken to achieve target  second dose of corona vaccine
दूसरे डोज का TARGET पूरा करने के लिए अब लिया जाएगा पंचायतों का सहयोग

By

Published : Nov 12, 2021, 4:07 PM IST

शिमला: कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) की दूसरी डोज का शत -प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार अब पंचायतों का सहयोग भी लेगी. इसके लिए एक पंचायत स्तर की कमेटी का गठन भी किया जाएगा. इसके अलावा पंचायतों को 15 नवंबर को प्रस्तावित ग्राम सभा(Gram Sabha) में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित करने के लिए भी कहा गया है. देश भर में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के बाद अब प्रदेश सरकार दूसरी डोज का तय लक्ष्य भी सबसे पहले प्राप्त करना चाहती है.

इसके लिए पंचायती राज प्रतिनिधियों का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य सचिव अभिताभ अवस्थी के अनुसार पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा. इनमें पंचायत प्रधान के अलावा पंचायत उप-प्रधान को टीम का सह-अध्यक्ष, पंचायत सचिव सदस्य, पंचायत के सभी वार्ड मेंबर, आशा कार्यकर्ता(ASHA worker) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा. पंचायत स्तर पर गठित की गई यह टीमें अपनी-अपनी पंचायतों में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए पात्र लाभार्थियों को पंचायत के परिवार रजिस्टर के अनुसार चिन्हित करेगी और उनकी सूची तैयार कर उन्हें कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगी. परिवार रजिस्टर के अलावा अन्य ऐसे पात्र लाभार्थियों को भी इन टीमों द्वारा चिन्हित किया जाएगा, जो पंचायत क्षेत्र में रह रहे हैं.

स्वास्थ्य सचिव अभिताभ अवस्थी(Health Secretary Amitabh Awasthi) ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंचायतों में गठित यह टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों की मदद भी ले सकती हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर गठित टीमों द्वारा तैयार की जाने वाली सूचियां टीम के सभी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित होगी और सभी पंचायतों को 15 नवंबर को प्रस्तावित ग्रामसभा में शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रस्ताव पारित करना होगा.

ग्रामसभा के अगले दिन ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को पंचायतों द्वारा तैयार की गई सूचियां प्राप्त कर, खंड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से आवश्यकतानुसार टीकाकरण केंद्र स्थापित कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आदि के सहयोग से चिन्हित सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में 26 नवंबर की ग्रामसभा में शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :लाहौल स्पीति में स्थानीय लोगों की मदद से होमस्टे चला रहीं शैलजा, 21 राज्यों में 100 से अधिक होमस्टे का नेटवर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details