शिमला: तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एक मात्र जीवित बचे वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन (group captain varun singh death) हो गया है. कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Coonoor Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जाहिर किया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "कुन्नूर/तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में घायल हुए भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उन्होंने पूरी निष्ठा-वीरता से राष्ट्रसेवा की है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान व शोकाग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें."
वरुण सिंह का बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा था. ग्रुप कैप्टन सिंह को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था. 8 दिसंबर को हुई दुर्घटना के बाद ग्रुप कैप्टन को गंभीर रूप से झुलस जाने की वजह से वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. भारतीय वायुसेना ने 12 बजकर 40 मिनट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.