शिमला:हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस और पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स स्पोर्ट कंपलेक्स स्टेडियम स्विमिंग पूल और जिम बंद करने के आदेश जारी किए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने को लेकर सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं. हिमाचल कैबिनेट की बैठक में नाइट कर्फ्यू (Himachal Night Curfew) लगाने का भी फैसला लिया गया.
डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार शाम 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. अधिसूचना के अनुसार सभी इंडोर या कवर्ड एरिया और मैरिज, प्लेसिस, बैंक्विट हॉल, सामाजिक, एकेडमिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, कल्चर, पॉलिटिकल, रिलिजियस और अन्य कार्यक्रमों के लिए खुले रहेंगे, लेकिन इनमें सीटिंग कैपेसिटी का 50 प्रतिशत लोगों को इकट्ठा होने की ही अनुमति होगी.
अधिसूचना के अनुसार होटल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन इनमें कोरोनावायरस के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा इसके अलावा लंगर और सामूहिक भोजन की कहीं भी अनुमति नहीं होगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश मे कोरोना संक्रमण (corona cases in himachal pradesh) के मामले एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गए हैं. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने पहले ही कड़े कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि हिमाचल प्रदेश में ओमीक्रोन का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिनको देखते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं.
राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (covid restrictions in himachal) में तीसरी वेब को लेकर पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई थी. अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को तीसरी लहर से निपटने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि आशंका जताई जा रही थी की तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक प्रभाव होगा. जिसके चलते सरकार ने सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण अस्पतालों में उपलब्ध करवा दिए हैं. इसके अलावा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को भी ऐसी स्थिति में बच्चों (corona guidelines Himachal) को सही तरीके से इलाज उपलब्ध करवाने की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है. हिमाचल सरकार को कोरोना संक्रमण से की इस लड़ाई में पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि आज की (Himachal Cabinet Meeting) कैबिनेट बैठक में हुए निर्णय भी इसी कड़ी में लिए गए हैं. इसके अलावा अगर प्रदेश में मामलों की संख्या और बढ़ती है तो इससे भी कड़े कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: हिमाचल में नाइट कर्फ्यू लागू, इंडोर कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग होंगे शामिल