शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनावों की घोषणा (Himachal Assembly Elections 2022) होने वाली है. चुनाव लड़ने की हसरत पाले नेताओं ने अपने टिकट पक्की करने की जुगाड़ में खूब पसीना बहा रहे हैं. कोई पार्टी के उच्च पदों पर तैनात नेताओं से पुराने रिश्ते की दुहाई दे रहा है तो कोई वर्षों से साइडलाइन किये जाने का दुखड़ा लेकर दिल्ली दरबार पहुंच रहा है. खैर टिकट किसे मिलता है यह तो वक्त ही बताएगा. ऐसे ही टिकट कटने के एक किस्से को हम आपसे साझा करेंगे.
आज हम बात करेंगे साल 1998 के विधानसभा चुनावों (Himachal assembly elections ) की, जिन चुनावों में भाजपा सत्ता में आई प्रो. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में सरकार (Himachal Former CM Prem Kumar Dhumal) बनी. इसी सरकार में बागवानी मंत्री बने थे पहली बार विधायक बने और शिमला शहरी से चुनाव जितकर विधानसभा आए नरेंद्र बरागटा. शिमला शहरी से उस वक्त पूर्व विधायक सुरेश भारद्वाज का टिकट काटकर नरेंद्र बरागटा को दे दिया गया था. ऐसा हुआ कैसे और तत्कालीन भाजपा प्रभारी नरेंद्र मोदी के न चाहते हुए भी क्यों सुरेश भारद्वाज का टिकट काट दिया गया. चर्चा इसी किस्से की होगी.
शांता कुमार के नजदीकी भी थे नरेंद्र बरागटा: दरअसल स्व. नरेंद्र बरागटा उस वक्त भाजपा किसान मोर्चा के बड़े नेता थे और राष्ट्रीय स्तर पर किसान मोर्चा में रहे नेताओं से उनकी खूब नजदीकी भी थी. इसके अलावा प्रदेश में तत्कालीन भाजपा के सर्वेसर्वा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Former Himachal CM Shanta Kumar) के नजदीकी भी थे. उन दिनों आजकल की तरह राजनीतिक दलों में सर्वे का कोई चलन नहीं था, लेकिन पार्टी की तरफ से कुछ वरिष्ठ लोगों की टीम बनाई जाती थी. प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए अलग टीम का गठन होता था. यह टीम पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा करती थी और उसके बाद अपनी रिपोर्ट देती थी, लेकिन इस टीम में कौन-कौन लोग शामिल होंगे इसका निर्णय प्रदेश नेतृत्व ही करता था.
ऐसे में टीम के पक्षपाती होने की आशंका और बढ़ जाती थी. कई मौकों पर ऐसा हुआ भी और स्थानीय नेताओं ने इसपर सवाल भी उठाए, लेकिन सवाल और आवाज आधिकांश समय तक ना तो पार्लियामेंट्री बोर्ड तक पहुंचने दी गई ना ही जनता तक. खैर शिमला शहरी के लिए भी टिकट आवंटन (shimla assembly constituency) से पहले इसी प्रकार की टीम बनाई गई सर्वे हुआ और सर्वे रिपोर्ट में किसी के नाम पर स्पष्टता नहीं दिखाई गई.
शिमला शहरी विधानसभा सीट पर टिकट को लेकर बैठक: इसके बाद हिमाचल के त्तकालीन भाजपा प्रभारी नरेंद्र मोदी (Former Himachal BJP in-charge Narendra Modi) ने पूर्व विधायक सुरेश भारद्वाज के नाम पर सहमति जताते हुए पार्लियामेंट्री बोर्ड के लिए दो नाम भेज दिए पहला सुरेश भारद्वाज और नाम था नरेंद्र बरागटा का. जब भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड में शिमला सीट पर चर्चा हो रही थी तो केवल 5 लोगों को ही बैठक में जाने की अनुमति दी गई. जिनमें अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, प्रमोद महाजन, प्रदेश प्रभारी नरेंद्र मोदी और शांता कुमार शामिल थे.