शिमला:जिले में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे है. राजधानी शिमला में 17 सौ से ज्यादा एक्टिव केस हो गए (corona patients in Shimla) हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिले में सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित (Control room setup for covid patient) किए हैं, जहां से कोरोना होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का फीडबैक लेने के साथ उन्हें दवाई पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही, लोग भी वहां संपर्क कर सकते हैं.
इसके अलावा होटल्स पर नजर रखने के लिए पर्यटक निगम के अधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है. जिन्हें होटल्स में जा कर चेकिंग करने के साथ पर्यटकों को कोविड नियमों का पालन करवाने को कहा गया है. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में जिला में काफी बंदिशें लगाई गई हैं. इसके अलावा सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां से कोरोना मरीजों का फीडबैक लिया जा रहा है.