हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चुनावी खर्च निगरानी के लिए शिमला में स्थापित नियंत्रण कक्ष, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत - जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष

जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने चुनावी खर्च की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष शिमला में स्थापित कर दिया है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे यह कार्य करेगा. इसके लिए जिला राजस्व अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

उप चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी

By

Published : Sep 28, 2021, 8:28 PM IST

शिमला:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव व्यय निगरानी के दिशा-निर्देशानुसार आगामी उप-चुनाव जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र और मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी खर्चों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं काॅल सेंटर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कक्ष शिमला में स्थापित किया गया है.

आदित्य नेगी ने बताया कि चुनावी खर्चों में अनैतिक चलन को रोकने के लिए यह नियंत्रण कक्ष 28 सितंबर से चुनाव के खत्म होने तक 24 घंटे कार्य करेगा, जिसके लिए जिला राजस्व अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0177-2657571 है.

आदित्य नेगी ने निर्वाचन अवधि के दौरान जनता से अपील करते हुए कहा कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र व रामपुर निर्वाचन क्षेत्र-2 मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन अवधि के दौरान मतदाताओं को धनराशि का वितरण, शराब व मतदाताओं को लुभाने के लिए अन्य वस्तु देना अथवा रिश्वत देना दण्डनीय अपराध है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अवधि में निर्वाचन क्षेत्र में धनराशि, शराब व अन्य वस्तु के वितरण पर दृष्टि रखने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधीन उड़न दस्ते बनाए गए.

उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि उप-निर्वाचन 2021 की अवधि के दौरान उड़न दस्ते द्वारा धनराशि को जब्त करने से बचाने के लिए कोई भी बड़ी धन राशि बिना किसी स्रोत को दर्शाने वाले उचित दस्तावेज व राशि का प्रयोजन के बिना न ली जाए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू, मतदान के समय प्रत्येक मतदाता को मिलेंगे Disposable Gloves

ABOUT THE AUTHOR

...view details