शिमला:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव व्यय निगरानी के दिशा-निर्देशानुसार आगामी उप-चुनाव जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र और मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी खर्चों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं काॅल सेंटर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कक्ष शिमला में स्थापित किया गया है.
आदित्य नेगी ने बताया कि चुनावी खर्चों में अनैतिक चलन को रोकने के लिए यह नियंत्रण कक्ष 28 सितंबर से चुनाव के खत्म होने तक 24 घंटे कार्य करेगा, जिसके लिए जिला राजस्व अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0177-2657571 है.
आदित्य नेगी ने निर्वाचन अवधि के दौरान जनता से अपील करते हुए कहा कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र व रामपुर निर्वाचन क्षेत्र-2 मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन अवधि के दौरान मतदाताओं को धनराशि का वितरण, शराब व मतदाताओं को लुभाने के लिए अन्य वस्तु देना अथवा रिश्वत देना दण्डनीय अपराध है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अवधि में निर्वाचन क्षेत्र में धनराशि, शराब व अन्य वस्तु के वितरण पर दृष्टि रखने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधीन उड़न दस्ते बनाए गए.