शिमलाःकोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लागू किया गया है. जिसके चलते प्रदेश के सभी कारोबार लगभग ठप हैं.
ऐसे में प्रदेश को आर्थिकी मदद के लिए विधायकों व विभिन्न समूहों की ओर से सहायता की गई है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को राज्य औद्योगिक विकास निगम और समान्य उद्योग निगम द्वारा एचपी कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पांस फंड में इस्तेमाल किए जाने वाले मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 75-75 लाख रुपये के दो चेक भेंट किए गए.
ये दोनों चेक इन निगमों के प्रबंध निदेशक एसएस गुलरिया द्वारा प्रदान किए गए.इसके अतिरिक्त, भीलवाड़ा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने भी कोविड-19 के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये का चेक भेंट किया. यह राशि ग्रुप के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी द्वारा प्रस्तुत की गई.
मुख्यमंत्री ने इस दान के लिए निगमों और औद्योगिक घरानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस राशि से राज्य में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार की मदद मिलेगी. वहीं, उन्होंने लोगों से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें-हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर LIVE: प्रदेश में कोरोना से एक की मौत, 2 पॉजिटिव