शिमला: जयराम सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों (contract workers in himachal) को बड़ा तोहफा दिया है. हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. अनुबंध से नियमित नौकरी की अवधि अब दो साल होगी. मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अब अनुबंध पर तैनात कर्मी दो साल की सेवा अवधि पूरा करने के बाद नियमित हो सकेंगे.
बड़ी खबर: शर्तों को पूरा करने वाले अनुबंध कर्मी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी - JCC meeting in Shimla
17:04 December 28
हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. प्रदेश में शर्तों को पूरा करने वाले अनुबंध कर्मी नियमित (regularization of contract employees) होंगे. इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
दरअसल अभी तक यह समय सीमा तीन साल थी. इसके अलावा सरकार और जेसीसी की बैठक (JCC meeting in Shimla) में हुए फैसलों से जुड़ी कुछ और औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं. जेसीसी बैठक में अनुबंध कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगियों व अंशकालिक कर्मियों को लेकर लिए फैसलों की अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं. इसके साथ ही कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अनुबंध कर्मचारियों का नियमितीकरण (regularization of contract employees) सेवाकाल तीन से घटाकर दो साल करने करने का फैसला लिया गया है.
अधिसूचना के अनुसार अनुबंध कर्मचारियों का नियमितीकरण सेवाकाल तीन से घटाकर दो साल करने करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में सभी विभागाध्यक्षों को 30 सितंबर 2021 को दो वर्ष का नियमित सेवाकाल पूरा करने वाले अनुबंध कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तरह से दैनिक वेतनभोगियों का सेवाकाल पांच से घटाकर नियमितीकरण की अवधि चार साल कर दी गई है.
हिमाचल में अनुबंध कर्मी होंगे नियमित: 30 सितंबर 2021 को चार साल पूरे करने वाले इन कर्मियों को नियमित करने को कहा गया है. सरकार ने अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगी बनाने की पॉलिसी भी अधिसूचित कर दी है. सभी विभागों में अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगी बनाए जाने का सेवाकाल भी एक साल घटा दिया गया है. अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगी बनाए जाने का सेवाकाल आठ से सात वर्ष किया गया है.