हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM से मिला कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल, वेतन बढ़ोत्तरी की उठाई मांग - कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन आईजीएमसी न्यूज

कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल अपनीं मांगों को लेकर गुरुवार को प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से मिले और अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर का वेतन बढ़ा कर 18 हजार प्रति महीना किया जाए और उन्हें आरकेएस शामिल किया जाए.

Contract worker union met CM
Contract worker union met CM

By

Published : Jan 14, 2021, 7:59 PM IST

शिमलाःआईजीएमसी में काम कर रहे कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने अपनी वेतन बढ़ोतरी और आरकेएस में शामिल करने की मांग की है. इसी मुद्दे को लेकर वर्कर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान यूनियन ने मांग उठाई कि उन्हें आरकेएस में शामिल किया जाए.

वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष सोहन लाल तुलिया ने बताया की आईजीएमसी में कॉन्ट्रेक्ट वर्कर पिछले 15 सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोई नीति नहीं बनाई गई है, जिसके कारण वर्करों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि आईजीएमसी में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर विभिन्न जगह पर बतौर वार्ड बॉय की ड्यूटी दे रहे हैं. प्रतिवर्ष उन्हें उम्मीद होती है कि सरकार उनके लिए कोई नीति बनाएगी लेकिन हर साल उन्हें मायूसी ही हाथ लगती है.

यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर का वेतन बढ़ा कर 18 हजार प्रति महीना किया जाए और उन्हें आरकेएस शामिल किया जाए. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें आश्वाशन दिया है की उनकी मांग पर विचार किया जायेगा.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: शिमला पहुंची कोरोना वैक्सीन, प्रतिदिन 9:30 से 4 बजे तक लगेंगे 300 टीके

ABOUT THE AUTHOR

...view details