शिमला: हिमाचल प्रदेश में पुलिस परीक्षा भर्ती पेपर लीक (police recruitment paper leak) होने के बाद सरकार द्वारा इसकी जांच की जा रही है, लेकिन विपक्षी दल इसको लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं और जल्द इसमें बड़ा खुलासा करने का दावा किया. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने पुलिस पर मामला दर्ज न करने के आरोप लगाए हैं इसको लेकर ऑडियो जारी होने की बात कही है.
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में अधिकतर भर्तियां या तो कोर्ट में हैं या उनके पेपर लीक हो जाते हैं और यह सब बिना साजिश के संभव नहीं हो सकता. पुलिस भर्ती में भी कुछ ऐसा ही सामने आ रहा है. पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के 3 दिन तक मामला दर्ज करने को लेकर जिला और राज्य के अधिकारियों के बीच बहस बाजी होती रही और आपस में ही झगड़ते रहे. मामला दर्ज करने के लिए राज्य के अधिकारी कुछ बोलते थे तो निचले स्तर के अधिकारी कुछ और व मुख्यमंत्री कार्यालय से परिणाम जारी करने के निर्देश का हवाला दिया जा रहा था.