शिमला: जिला शिमला के उपमंडल ठियोग के जंगल से गायब हुए रोहड़ू के शुभम का दो महीने बाद भी कोई सुराग न लगने पर युवा कांग्रेस भड़क गई है. बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोहड़ू में इसके विरोध स्वरूप रोष रैली निकाली.
युवा कांग्रेस ने रोहड़ू बाजार में रैली निकाली और शिकड़ी पुल पर 20 मिनट तक चक्का जाम किया. साथ ही पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर इस मामले में सही से जांच न करने का आरोप लगाया. इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि कटलाह ग्राम पंचायत के रहने वाले शुभम को देहा के जंगलों से गायब हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार इस मामले को हल्के में ले रही है, जबकि उसके माता-पिता दो महीने से अपने बेटे को खोजने की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी में करीब 10 लोगों ने की व्यापारी से मारपीट, 1 लाख 70 हजार लूटे
मनीष ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही है. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को युवा कांग्रेस ठियोग में इस संबंध को लेकर फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगी.