हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शुभम मामले में युवा कांग्रेस ने रोहड़ू में किया चक्का जाम, पुलिस से हुई धकामुक्की - युवा कांग्रेस शिमला न्यूज

कटलाह ग्राम पंचायत के रहने वाले शुभम को देहा के जंगलों से गायब हुए दो महीने बीत जाने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोहड़ू बाजार में रोष रैली निकाली. साथ ही सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की, इसी बीच युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

congress workers protest in shimla
प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

By

Published : Jan 22, 2020, 11:35 PM IST

शिमला: जिला शिमला के उपमंडल ठियोग के जंगल से गायब हुए रोहड़ू के शुभम का दो महीने बाद भी कोई सुराग न लगने पर युवा कांग्रेस भड़क गई है. बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोहड़ू में इसके विरोध स्वरूप रोष रैली निकाली.

युवा कांग्रेस ने रोहड़ू बाजार में रैली निकाली और शिकड़ी पुल पर 20 मिनट तक चक्का जाम किया. साथ ही पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर इस मामले में सही से जांच न करने का आरोप लगाया. इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

वीडियो.

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि कटलाह ग्राम पंचायत के रहने वाले शुभम को देहा के जंगलों से गायब हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार इस मामले को हल्के में ले रही है, जबकि उसके माता-पिता दो महीने से अपने बेटे को खोजने की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी में करीब 10 लोगों ने की व्यापारी से मारपीट, 1 लाख 70 हजार लूटे

मनीष ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही है. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को युवा कांग्रेस ठियोग में इस संबंध को लेकर फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details