शिमला: गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने को और राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज हिमाचल युवा कांग्रेस ने शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका.
गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने पर भड़की हिमाचल युवा कांग्रेस, ग्रह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला - हिमाचल युवा कांग्रेस ने शिमला में किया प्रदर्शन
गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने और राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर हिमाचल युवा कांग्रेस ने शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला लेकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के पुतले को जूतों की माला पहनाकर नारेबाजी की और पुतला जलाया. इसी बीच पुलिस के दो कर्मी पुतला छीनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई. हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने मात्र दो जवानों को ही प्रदर्शन के दौरान तैनात किया गया था, जबकि ज्यादा संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि बीजेपी राफेल को लेकर देश की जनता को गुमराह कर रही है. सरकार इस मामले को लेकर इतना ही गंभीर है तो जॉइंट एक्शन कमेटी का गठन क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस गांधी परिवार के दो सदस्यों ने देश के लिए अपनी जान दी अब उसी गांधी परिवार की सुरक्षा को हटा दिया गया है.