शिमला: मंडी संसदीय क्षेत्र रामपुर में देर रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शराब से भरी दो पिकअप गाड़ियां पकड़ी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर शराब बांटने के आरोप लगाए हैं और शिमला पुलिस से तीन दिन तक नाकाबंदी करने की मांग की है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रामपुर के ननखड़ी में भाजपा के लोग गाड़ियों में शराब ले जा रहे थे और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद रात 3 बजे दो पिकअप को पकड़ा गया. जिसमें भाजपा के रामपुर के महामंत्री और उप प्रधान द्वारा 40 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब ले जाई जा रही थी.