शिमला:चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान के साथ-साथ संगठनात्मक चुनाव भी करवाने जा रही है, जिसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश चुनाव प्रभारी दीपादास मुंशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सदस्यता अभियान (Himachal Congress membership campaign) का फीडबैक लिया गया और पार्टी के पदाधिकारियों को 31 मार्च तक सदस्यता अभियान को पूरा करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही बैठक में ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू करने पर भी बात की गई.
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रभारी दीपादास मुंशी (Deepadas Munshi on Congress membership campaign) ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को घर-घर जाकर कांग्रेस के एक्चुअल सदस्य बनाने और डेटाबेस को डिजिटल करने के निर्देश दिए गए हैं. जहां घर तक पहुंचना मुश्किल होगा, वहां पर कांग्रेस मेंबरशिप ऐप के माध्यम से डिजिटली सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. ऐप के (Digital membership campaign in Himachal) माध्यम से सदस्यों का रिकॉर्ड बनाने को भी कहा गया है.