हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आर्थिक मंदी से उबरने के लिए कांग्रेस सरकार को देगी सुझाव, सात विशेषज्ञों की कमेटी का गठन - हिमाचल सरकार

हिमाचल कांग्रेस ने आर्थिक मंदी से उबरने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी दस दिनों के भीतर अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कांग्रेस को अपने सुझाव देगी. जिसके बाद कांग्रेस इन सुझावों को सरकार को सौंपेगी.

kuldeep singh rathore, pcc chief
कुलदीप सिंह राठौर, पीसीसी चीफ

By

Published : May 8, 2020, 11:08 AM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक संकट से कैसे उभरा जाए इसके लिए हिमाचल कांग्रेस प्रदेश सरकार को सुझाव देगी. आर्थिक मंदी से उबरने के लिए कांग्रेस ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

कमेटी में वाईएस परमार विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. विजय सिंह ठाकुर, अर्थशास्त्री डॉ. दलीप सिंह, उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक बीएल बिंटा , मेडिकल कॉलेज नेरचौक के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप सिंह धीमान, डॉ. कैलाश पराशर, स्वतंत्र महाजन और होटल कारोबारी संजीव गांधी को शामिल किया गया है.

कमेटी दस दिनों के भीतर अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कांग्रेस को अपने सुझाव देगी. जिसके बाद कांग्रेस इन सुझावों को सरकार को सौंपेगी. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. आर्थिक मंदी से कैसे उबरा जाए इसके लिए कांग्रेस ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

वीडियो

पीसीसी चीफ ने बताया कि कमेटी में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ को शामिल किया गया है जो आर्थिक मंदी से कैसे निपटा जाए इसके लिए अपनी रिपोर्ट कांग्रेस को बना कर देंगे, जिसके बाद ये रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी. बता दें की कोरोना के चलते 45 दिनों से कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है. आर्थिक संकट से आज पूरा देश गुजर रहा है. सरकार भी इस आर्थिक संकट से उबरने के लिए प्लान तैयार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details