शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस केंद्रीय समिति की बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई. इस बैठक में 46 संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन कई सीटों पर सहमति नहीं बन पाई. इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश कमेटी और स्क्रीनिंग कमेटी ने सिटिंग विधायक पूर्व मंत्री, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष का सिंगल नाम सेंटर इलेक्शन कमेटी केंद्रीय चुनाव समिति को को भेजने का निर्णय लिया था. वहीं, मंगलवार को हुई बैठक में सचिव और पूर्व अध्यक्षों पर सहमति नहीं बन पाई है.
बैठक में नालागढ़, नूरपुर, भरमौर, ठियोग, चौपाल, आनी, करसोग, बंजार, सरकाघाट, चिंतपूर्णी, धर्मशाला की सीटों पर सहमति नहीं बन पाई. इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता सुधीर शर्मा, कुलदीप कुमार, कुलदीप राठौर, रजनीश किमटा से लेकर अजय महाजन का टिकट फंसा है. वहीं, भाजपा से कांग्रेस में आए खीमी राम शर्मा व इंदू वर्मा के टिकट पर भी सहमति नहीं बन पाई हैं. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है. इस बैठक में इन सीटों पर दोबारा मंथन होगा.
इसके अलावा कुटलैहड़, हमीरपुर, भोंरज, जयसिंहपुर, बैजनाथ, ठियोग, शाहपुर, इंदौरा, नूरपुर, मंडी सदर, सुलह, बंजार, जोगिंद्रनगर,धर्मपुर, शिमला शहरी, चुराह के साथ ही अन्य सीटों के टिकटों पर चर्चा होगी और दावेदारों की सूची को शार्ट लिस्ट कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा. मंगलवार को हुई बैठक में 46 नामों पर चर्चा हुई है और जल्द ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.