शिमला:भारत की सबसे बड़ी डाटा बेस संस्था सीएमआईई रिपोर्ट में हिमाचल में बेरोजगारी दर (unemployment rate in himachal) बढ़ी है. हिमाचल देश के टॉप छह में पहुंचा है. इसको लेकर कांग्रेस ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है और युवाओं को रोजगार देने में नाकाम करार दिया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल बेरोजगारी दर में देश भर में छठे स्थान पर पहुंच गया है. प्रदेश में बेरोजगारी दर 14 फीसदी पहुंच गई है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.
हिमाचल में बेरोजगारों की फौज हर साल बढ़ रही है. प्रदेश में 11 लाख बेरोजगार है. बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार को आगाह करती आई थी. लेकिन यह सरकार बेरोजगारों को रोजगार (unemployment in Himachal Pradesh) देने की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे पाई है. देश में पहले ही महंगाई से लोग परेशान हैं और अब बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है.