हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रतिभा सिंह बोलीं, न जाने किस लालच और जांच एजेंसी के डर से भाजपा में गए पवन काजल और लखविंद्र राणा - mla pawan kajal and lakhwinder rana joins bjp

Pratibha Singh reaction, कांगड़ा के विधायक पवन काजल और नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस पर हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह दोनों ही विधायक भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस पार्टी में आए थे. कांग्रेस ने दोनों ही विधायकों को पूरा सम्मान दिया, लेकिन बावजूद इसके यह विधायक न जाने किस लालच और जांच एजेंसी के डर से वापस भाजपा में चले गए हैं.

Congress State President Pratibha Singh
प्रतिभा सिंह

By

Published : Aug 17, 2022, 10:02 PM IST

शिमला: बुधवार को कांगड़ा के विधायक पवन काजल और नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस पर हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Congress State President Pratibha Singh) ने प्रतिक्रिया दी है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह दोनों ही विधायक भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस पार्टी में आए थे. कांग्रेस ने दोनों ही विधायकों को पूरा सम्मान दिया, लेकिन बावजूद इसके (Pratibha Singh on bjp) यह विधायक न जाने किस लालच और जांच एजेंसी के डर से वापस भाजपा में चले गए हैं.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस (mla pawan kajal and lakhwinder rana joins bjp) किसी के डर से पीछे हटने वाली नहीं है और पूरे जोर के साथ भाजपा सरकार का विरोध करती रहेगी. प्रतिभा सिंह ने हिमाचल में कांग्रेस की सत्ता वापसी का दावा भी किया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमने उपचुनाव भी जीता है और वीरभद्र सिंह की सरकार ने काफी अच्छा काम किया था. जिसके बल पर हमने जीत (Pratibha Singh reaction) हासिल की थी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मोदी सरकार और प्रदेश सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करना चाहती, लेकिन जैसे ही हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम महंगाई पर लगाम लगाएंगे.

प्रतिभा सिंह ने कहा लोग बीजेपी सरकार से तंग आ चुके हैं. बीजेपी सरकार से कर्मचारी हों या जनता सभी नाराज हैं, क्योंकि बीजेपी सरकार न तो महंगाई पर लगाम लगा पा रही है और न ही युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवा पा रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज देश हो या प्रदेश जनता बीजेपी सरकार से दुखी है.

ये भी पढ़ें-पवन काजल और लखविंद्र राणा बीजेपी में शामिल, चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका

ABOUT THE AUTHOR

...view details