शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते सीमेंट के दामों पर प्रदेश भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अपनी सांठगांठ के चलते सरकार जानबूझकर (Kuldeep Singh Rathore on Jairam government) कर लोगों को महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा है कि जयराम सरकार ने सीमेंट कंपनियों को प्रदेश में लोगों को लूटने की खुली छूट दे रखी है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में 50 से 60 रुपये प्रति बैग लोगों से वसूले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की स्वच्छ आवोहवा की कीमत पर बनने वाला सीमेंट प्रदेश के लोगों को महंगी दरों पर मिले (cement price in himachal) यह प्रदेश के लोगों के साथ लूट व अन्याय है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सीमेंट की दरें तुरंत कम कर प्रदेश के लोगों को राहत दी जानी चाहिए.