हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jan 18, 2022, 7:07 PM IST

ETV Bharat / city

Kuldeep Singh Rathore on Jairam government: सीमेंट कंपनियों के साथ जयराम सरकार की सांठगांठ, लोगों को लूटने की दी है छूट: राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते सीमेंट के दामों पर प्रदेश भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अपनी (Kuldeep Singh Rathore on Jairam government) सांठगांठ के चलते सरकार जानबूझकर कर लोगों को महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर कर रही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में 50 से 60 रुपये प्रति बैग लोगों (cement price in himachal) से वसूले जा रहे हैं.

Kuldeep Singh Rathore on Jairam government
कुलदीप सिंह राठौर

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते सीमेंट के दामों पर प्रदेश भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अपनी सांठगांठ के चलते सरकार जानबूझकर (Kuldeep Singh Rathore on Jairam government) कर लोगों को महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा है कि जयराम सरकार ने सीमेंट कंपनियों को प्रदेश में लोगों को लूटने की खुली छूट दे रखी है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में 50 से 60 रुपये प्रति बैग लोगों से वसूले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की स्वच्छ आवोहवा की कीमत पर बनने वाला सीमेंट प्रदेश के लोगों को महंगी दरों पर मिले (cement price in himachal) यह प्रदेश के लोगों के साथ लूट व अन्याय है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सीमेंट की दरें तुरंत कम कर प्रदेश के लोगों को राहत दी जानी चाहिए.

फोटो.

राठौर ने प्रदेश भाजपा सरकार पर कोरोना नियमों को लेकर दोहरे मापदंड (Kuldeep Rathore on Corona in HP) अपनाने की आलोचना करते हुए कहा है कि भाजपा लोगों के बीच जाकर अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रमों को कर रही है. दूसरों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने की सलाह तो दे रही है पर खुद इस सलाह की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार के कोरोना नियम आम लोगों के लिए हैं और भाजपा को इससे पूरी छूट रखी गई है.

ये भी पढ़ें-ROAD ACCIDENTS IN HP: हिमाचल की सर्पीली सड़कें बन रही मौत का कारण, 3 साल में शिमला में हुए 1287 हादसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details