हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला परिषद सदस्य कविता कंटू मौत मामला, कुलदीप राठौर ने की जांच की मांग - kavita Kantu death case

जिला परिषद सदस्य कविता कंटू ( Zilla Parishad member Kavita Kantu ) की बीते दिन हुई रहस्यमयी मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर(Congress state president Kuldeep Rathore) ने दुःख प्रकट किया. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामलें की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए.पोस्टमार्टम(post mortem) करवाने के बाद आज रामपुर के गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

kuldeep rathore on kavita  death case
जिला परिषद सदस्य कविता मौत मामला

By

Published : Nov 24, 2021, 6:09 PM IST

शिमला: जिला परिषद सदस्य कविता कंटू ( Zilla Parishad member Kavita Kantu ) की बीते दिन हुई रहस्यमयी मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर(Congress state president Kuldeep Rathore) ने दुःख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की. वहीं, उन्होंने दुखद घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इस घटना की जांच करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुःखद है कि एक जन प्रतिनिधि को कथित तौर पर आत्महत्या करनी पड़ी हो.

उन्होंने कहा कि यह कोई गहरी साजिश भी हो सकती है,इसलिए इस मामलें की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. जिससे पीड़ित परिवार को न्याय और दोषी को कड़ी सजा मिल सके. बता दें मंगलवार को समरहिल के समीप सांगटी में कविता का शव पेड़ पर लटका मिला था. पोस्टमार्टम(post mortem) करवाने के बाद आज रामपुर के गांव में अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि ,अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी C Palrasu की Tehsildar को चेतावनी, काम समय पर करो नहीं तो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details