शिमला: शहर की खस्ताहाल सड़कों (Congress targets government on the streets)और 3 दिन बाद हो रही पेयजल आपूर्ति की सप्लाई सहित कांग्रेस ने ट्रैफिक जाम को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर(Congress PC in Shimla) कहा कि शिमला को 2017 में स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया, लेकिन स्मार्ट सिटी में सड़कों पर पड़े गड्ढे, सड़कों पर लग रहा जाम स्मार्ट सिटी की पोल खोल रहा है.
उन्होंने कहा कि शिमला की खस्ताहाल सडक़ों को देख मुख्यमंंत्री को भी बुधवार को बैठक में अधिकारियों को लताड़ लगानी पड़ी. नरेश चौहान ने कहा कि शहर का चाहे ढ़ली क्षेत्र हो या फिर संजौली, शोघी, तारादेवी, न्यू शिमला सहित अन्य क्षेत्र, हर जगह सडक़ों की हालत खराब है. सडक़ों में जगह-जगह गड्डे पड़े ,जबकि प्रशासन और नगर-निगम कोई सुध नहीं ले रहा.