शिमला:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया (congress National president) अब शुरू हो चुकी है. सभी राज्यों में जा कर रिटर्निंग ऑफिसर चुनावी प्रक्रिया में जुट गए हैं. हिमाचल कांग्रेस ने जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत किया. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर (Congress spokesperson Kuldeep Rathore) ने राहुल गांधी को ही अध्यक्ष की कमान सौंपने की मांग उठाई है.
शिमला में हुई बैठक में सोमवार को कांग्रेस द्वारा तैनात असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया. कुलदीप राठौर ने कहा कि आज देश में अराजकता का माहौल है और कांग्रेस पर चारों तरफ से हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में साम्प्रदायिकता की राजनीति हो रही है. ऐसे समय में राहुल गांधी जिस तरह से नेतृत्व कर रहे हैं वो चाहे किसानों का मुदा हो या महंगाई का. उसे राहुल गांधी ने आगे आकर उठाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ कोई मुखर है तो वो राहुल गांधी हैं.