हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए राहुल गांधी को ही बनाया जाए कांग्रेस अध्यक्ष: कुलदीप राठौर - कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप राठौर

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर (Congress spokesperson Kuldeep Rathore) ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि आज हुई बैठक में कांग्रेस द्वारा तैनात असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया. पढ़ें पूरी खबर....

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर

By

Published : Sep 19, 2022, 9:42 PM IST

शिमला:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया (congress National president) अब शुरू हो चुकी है. सभी राज्यों में जा कर रिटर्निंग ऑफिसर चुनावी प्रक्रिया में जुट गए हैं. हिमाचल कांग्रेस ने जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत किया. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर (Congress spokesperson Kuldeep Rathore) ने राहुल गांधी को ही अध्यक्ष की कमान सौंपने की मांग उठाई है.

शिमला में हुई बैठक में सोमवार को कांग्रेस द्वारा तैनात असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया. कुलदीप राठौर ने कहा कि आज देश में अराजकता का माहौल है और कांग्रेस पर चारों तरफ से हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में साम्प्रदायिकता की राजनीति हो रही है. ऐसे समय में राहुल गांधी जिस तरह से नेतृत्व कर रहे हैं वो चाहे किसानों का मुदा हो या महंगाई का. उसे राहुल गांधी ने आगे आकर उठाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ कोई मुखर है तो वो राहुल गांधी हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) शुरू की है. जिसके जरिये वे कोंग्रेस को एकजुट कर रहे हैं. वहीं भाजपा सरकारों को भी बेनकाब किया जा रहा है. इसको देखते हुए सोनिया गांधी से आग्रह है कि आज की परिस्थिति को देखते हुए राहुल गांधी को ही कांग्रेस अध्यक्ष बनना (Kuldeep Rathore on Rahul gandhi) चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस को एकजुट और मोदी सरकार से लोहा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस में गुटबाजी: रामलाल ठाकुर बोले- अपनी हार के लिए खुद जिम्मेदार होगी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details