शिमला:हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस ने भाजपा पर महंगाई, बेरोजगारी और परिवारवाद को लेकर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है. भाजपा कोविड टीकाकरण को लेकर तथ्यहीन तर्क दे रही है.
शिमला में कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में महंगाई को रोकना भाजपा सरकार का काम है, लेकिन वो महंगाई के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. भाजपा क्षेत्रवाद के नाम पर वोट मांग रही है, क्योंकि उनको उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कुर्सी जाने का खतरा पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री चार साल में चार दिन भी सरकार नहीं चला पाए हैं. केवल चार साल कुर्सी बचाने का ही काम किया है.
दीपक शर्मा ने कहा कि महंगाई किसान के खेत तक पहुंच गई है. गेहूं बीज 714 रुपये (40 किलो बैग) से बढ़कर 800 रुपये हो गया है और सब्सिडी भी घटा दी गई है. किसान खेती छोड़ने पर मजबूर हो चुका है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि करोना टीकाकरण के नाम पर सरकार झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है, जबकि स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करना देश के हर नागरिक का अधिकार है.