शिमला:रामपुर में सोमवार देर रात पकड़ी गई शराब के बाद कांग्रेस पार्टी अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. जिसकी कांग्रेस ने पहले ही आशंका जताई थी.
चार साल में भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है. रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो गाड़ियों में 57 पेटी शराब पकड़ी है. जिसमें भाजपा के रामपुर जनरल सेक्रेटरी और उपप्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि पूरे प्रदेश में इस तरह प्रलोभन लोगों को दिए जा रहे हैं. सरकार धनबल के दम पर चुनाव जीतना चाहती है, भाजपा चुनाव जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है और आने वाले अगले दो-तीन दिनों में भी भाजपा इस तरह के कार्यों को अंजाम दे सकती है. इसलिए चुनाव आयोग जगह-जगह नाके लगाकर भाजपा से संबंधित लोगों की गाड़ियों को चेक करें.