शिमलाः कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की है. कांग्रेस सेवा दल ने इस पर कड़ा रोष जताते हुए पुलिस से युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है. आरोपी युवक शिमला के ठियोग का रहने वाला बताया जा रहा है.
इसे लेकर गुरुवार को शिमला जिला सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र राणा सहित अन्य पदाधिकरियों ने शिमला एसपी कार्यालय में एएसपी मनमोहन को शिकायत सौंपी और युवक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
कांग्रेस सेवा दल शिमला शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र राणा ने कहा कि सोशल मीडिया पर ठियोग के युवक ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा पर अभद्र और महिला विरोधी टिपणी की है. ऐसी महिला विरोधी मानसिकता को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इसे लेकर एएसपी को शिकायत दी गई है और कांग्रेस सेवा दल महिला विरोधी मानसिकता की पुरजोर निंद करता है. जितेंद्र राणा ने कहा कि ऐसी टिप्पणी जिस मानसिकता में पनपती हैं, उन्हें बेनकाब करने की जरुरत है. इस तरह के व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस सेवा दल द्वारा दिया गया शिकायत पत्र.