शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अब दोबारा होने जा रही है. टिकट पर चर्चा को लेकर दूसरी बैठक 2 अक्टूबर को दिल्ली में प्रस्तावित है. इसी बैठक में 33 सीटों के लिए मिले आवेदनों पर चर्चा कर दावेदारों के नामों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति 35 सीटों के प्रत्याशियों पर लगभग मोहर लगा चुकी है और अब सूची जारी होना बाकी है. ऐसे में अब शेष सीटों के लिए एक बार फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दावेदारों के नामों पर चर्चा कर 1 से 2 चेहरों का नाम पैनल में भेजा जाएगा. देखा जाए तो जिस तरह से 3 पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, कुलदीप कुमार और ठाकुर सिंह भरमौरी के टिकट में केंद्रीय चुनाव समिति ने पेंच फंसाया है. उससे कुछ अन्य दावेदारों को भी अपने समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस हाईकमान का रुख साफ है. मुख्य रूप से ऐसे नेता जो लगातार चुनाव हारते आ रहे हैं, उन्हें टिकट (Ticket distribution in Congress) नहीं दिए जाएंगे. इसी तरह पूर्व में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के तौर पर जिन्होंने ताल ठोकी थी, उनके लिए भी टिकट की राह आसान नजर नहीं आ रही है.