हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 47 नामों पर लगी मुहर, इन नेताओं के टिकट पक्के - शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. चुनाव में टिकट बंटवारे के लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 47 नामों पर सहमति बनी है, जिसमें मौजूदा विधायक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव व 2 पूर्व अध्यक्ष जिनमें कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 21, 2022, 10:53 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (Congress Screening Committee meeting in Delhi) हुई. इस बैठक में 47 नामों पर सहमति बनी है, जिसमें मौजूदा विधायक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव व 2 पूर्व अध्यक्ष जिनमें कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार शामिल हैं. ये सिंगल नाम सेंटर इलेक्शन कमेटी को भेजने पर सहमति बनी है. प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी में सिंगल नाम तय करने पर सहमति बनी हो, लेकिन टिकट पर अंतिम मुहर पार्टी हाईकमान लगाएगी.

हालांकि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) ने गुप्त सर्वे करवा रखा है. इसके आधार पर अंतिम समय पर भी कुछ सीटों पर टिकट बदले जा सकते हैं. बुधवार दोपहर तीन बजे से दीपा दासमुंशी की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हुई जो करीब 7 घंटे तक चली. 21 सीटों पर स्क्रीनिंग के लिए दोबारा बैठक बुलाई जाएगी.

इन नेताओं के टिकट पक्के: जानकारी के अनुसार जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, रोहड़ू से एमएल ब्राक्टा, रामपुर से नंदलाल, कसुम्प्टी से अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh from Shimla Rural), पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा का नाम लगभग तय है. नगरोटा बगवां से रघुवीर सिंह बाली, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी का टिकट, हमीरपुर के बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, रेणुका जी से विनय कुमार और नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू का नाम तय है. सुजानपुर से राजेंद्र राणा, डलहौजी से आशा कुमारी, सोलन से धनीराम शांडिल, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, श्री नैनादेवी जी से राम लाल ठाकुर, ऊना के हरौली से मुकेश अग्निहोत्री और ऊना से सतपाल सिंह रायजादा का नाम तय है.

26 सितंबर के बाद कांग्रेस के टिकटों की पहली सूची: बताया जा रहा है कि निर्विवाद सीटों पर कांग्रेस 26 सितंबर के बाद कभी भी टिकटों की पहली सूची (Himachal Congress first list of tickets) जारी कर सकती है. कांग्रेस के टिकटों की दूसरी सूची चुनाव की घोषणा के आसपास हो सकती है.

इनके भी टिकट क्लियर: पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक के टिकट (ticket distribution in Himachal Assembly Elections ) भी लगभग तय है. इनमें गगरेट से राकेश कालिया, पांवटा साहिब से करनेश जंग, चिंतपूर्णी से कुलदीप कुमार, भटियात से कुलदीप पठानिया, भरमौर से पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, ज्वाली से चंद्र कुमार, द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, सराज से चेतराम, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर और कांगड़ा से सुरेंद्र काकू को टिकट मिल सकता है.

स्क्रीनिंग कमेटी में यह नेता: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख दीपा दासमुंशी हैं. उमंग सिंघार और धीरज गुर्जर इस समिति में सदस्य बनाए गए हैं. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla), प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh ), विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और सह प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव इस स्क्रीनिंग कमेटी के पदेन सदस्य है, जो दिल्ली में टिकट पर मंथन कर रहे हैं.

700 से ज्यादा आवेदन मिले: हिमाचल कांग्रेस ने इस बार टिकट दावेदारों से आवेदन मांग रखे हैं. पार्टी को 68 सीटों के लिए 700 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से ही पीसीसी ने पैनल तैयार किया है. कई चुनाव क्षेत्र ऐसे भी है, जहां से 5 से 7 दावेदारों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें:राहुल-प्रियंका पर दिए बयान पर प्रतिभा सिंह की सफाई, गांधी परिवार को बताया अपनी फैमिली का हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details