हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज दिल्ली में होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, इन सीटों पर होगा मंथन - स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की तैयारियां अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में 22 विधानसभा क्षेत्रों के टिकटों पर मंथन होगा. (Congress Screening Committee meeting in Delhi )

Congress Screening Committee meeting in Delhi
दिल्ली में होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

By

Published : Oct 6, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 6:04 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित होने जा रही है. बैठक में 22 विधानसभा क्षेत्रों के टिकटों पर मंथन होगा. स्क्रीनिंग कमेटी सभी सीटों से सिंगल पैनल बनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन शिमला शहर 10 सीटें ऐसी हैं, जिनमें काफी ज्यादा विवाद है. ऐसे में इन सीटों पर पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा. (Congress Screening Committee meeting in Delhi)

बैठक की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा दीपा दास मुंशी अध्यक्षता में 3 बजे होगी. प्रदेश कांग्रेस के कई नेता बैठक से पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इसके अलावा टिकटों के कई दावेदार भी दिल्ली पहुंच गए हैं और अपने टिकट के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 35 सीटों पर ही टिकट क्लीयर हो पाए हैं, जबकि स्क्रीनिंग कमेटी ने 46 नाम शॉर्ट लिस्ट करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे थे. 11 नाम सीधे केंद्रीय चुनाव समिति को ही जाएंगे. बताया जा रहा है कि 8 अक्टूबर को ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, हालांकि अभी तक ये बैठक तय नहीं है.

इन सीटों के लिए नाम होंगे शॉर्टलिस्ट: स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान शिमला शहर, ठियोग, चौपाल, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर सदर, हमीरपुर सदर, भोरंज, चुराह, इंदौरा, शाहपुर, सुलह, देहरा, जसवां परागपुर, जयसिंहपुर, कांगड़ा, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, मंडी सदर, नाचन, सराज और कुटलैहड़ की सीटों के लिए दावेदारों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. इन सीटों में शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र, ठियोग, धर्मपुर और बिलासपुर सदर में काफी विवाद चल रहा है. ऐसे में स्क्रिनिंग कमेटी पैनल तैयार करेगी.

बैठक में ये रहेंगे मौजूद: दिल्ली में होने वाली बैठक में दीपा दास मुंशी के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal BJP President Suresh Kashyap), चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri), हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, गुरकीरत सिंह कोटली, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू, धीरज गुर्जर और उमंग सिंघर भी मौजूद रहेंगे. स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों के पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव कमेटी की मंजूरी को भेजेगी. (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla)

ये भी पढ़ें:जिनके टिकट फाइनल, उन्हें कर दिया गया है फोन, अब औपचारिक ऐलान बाकी: सुक्खू

ये भी पढ़ें:फिर स्थगित हुई प्रियंका गांधी वाड्रा की सोलन रैली, अब 14 अक्टूबर को होगी

Last Updated : Oct 7, 2022, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details