शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को चुस्त और दुरुस्त करने में जुट गई है. कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने सभी विभागों और मोर्चो की बैठक कर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अनुसूचित जाति विभाग की बैठक (Congress scheduled caste commission meeting) का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शिरकत की.
इस दौरान प्रदेश में अनुसूचित जाति विभाग द्वारा किए का रहे कार्यों का जहां फीडबैक लिया गया, वहीं कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया (National President of Scheduled Castes Department of Congress) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में संविधान खतरे में है. RSS और भारतीय जनता पार्टी जिस तरह संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की संविधान को बचाने की जिम्मेदारी बनती है. इसके लिए पार्टी को लोगों के बीच जाने की आवश्यकता है.