हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में मिली हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, PCC चीफ ने चारों प्रत्याशियों से मांगी रिपोर्ट - Lok Sabha Polls 2019

कांग्रेस हार की समीक्षा करने के लिए अगले सप्ताह शिमला में बैठक भी करने जा रही है. जिसमें हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल सहित प्रदेश के सभी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Congress review meeting on defeat in Himachal

By

Published : May 25, 2019, 2:55 PM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस ने मंथन शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने चारों उम्मीदवारों को पत्र लिख कर रिपोर्ट मांगी है. यही नहीं उनके संसदीय क्षेत्र में किस वजह से इतने कम वोट पड़े है इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजने को भी कहा है.

कांग्रेस हार की समीक्षा करने के लिए अगले सप्ताह शिमला में बैठक भी करने जा रही है. जिसमें हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल सहित प्रदेश के सभी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में किन वजहों से कांग्रेस को इतने कम वोट पड़े है इसकी समीक्षा की जाएगी और चारों उम्मीदवारों से रिपोर्ट देने को कहा गया है.

PCC चीफ कुलदीप राठौर.

राठौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है और सभी जनसभाओं में काफी भीड़ भी उमड़ी. चुनाव के दौरान कहीं ऐसा नहीं लगा कि बीजेपी उम्मीदवारों को इतने ज्यादा मत पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कहां कमी रही इसको लेकर कांग्रेस आत्ममंथन करेगी और जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में 4 सीटों पर चारों खाने क्यों चित हुई कांग्रेस, कहां रहा भाजपा का पलड़ा भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details