शिमलाः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस ने मंथन शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने चारों उम्मीदवारों को पत्र लिख कर रिपोर्ट मांगी है. यही नहीं उनके संसदीय क्षेत्र में किस वजह से इतने कम वोट पड़े है इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजने को भी कहा है.
कांग्रेस हार की समीक्षा करने के लिए अगले सप्ताह शिमला में बैठक भी करने जा रही है. जिसमें हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल सहित प्रदेश के सभी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में किन वजहों से कांग्रेस को इतने कम वोट पड़े है इसकी समीक्षा की जाएगी और चारों उम्मीदवारों से रिपोर्ट देने को कहा गया है.