शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हचलचल और तेज हो गई है. हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और कांगड़ा के विधायक पवन काजल के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच उन्हें कांग्रेस ने पद से हटा दिया (congress removed pawan kajal) है. कांग्रेस द्वारा उनकी जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है. कांग्रेस ने अपने इस फैसले से कांगड़ा के ही दूसरे ओबीसी नेता को कमान सौंपकर काजल के जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई का पूरा प्रयास किया (pawan Kajal can join BJP) है.
चंद्र कुमार बने कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष: चंद्र कुमार कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं. राज्य सरकार में वन मंत्री और लोकसभा से सांसद भी रह चुके हैं. इन के अनुभव के दम पर काजल के जाने से होने वाले नुकसान की पूरी भरपाई की उम्मीद कांग्रेस पार्टी को है. कांग्रेस के कांगड़ा के विधायक पवन काजल जल्दी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं लगातार हो रही हैं. काजल और कांग्रेस के अन्य विधायक दिल्ली में है.