हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांग्रेस ने पवन काजल को कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाया, चंद्र कुमार को जिम्मा

By

Published : Aug 17, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 1:00 PM IST

congress removed pawan kajal, भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने पवन काजल को कार्यकारी अध्यक्ष पद से को हटा दिया है. वहीं, अब उनकी जगह चंद्र कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

congress removed pawan kajal
कांग्रेस ने पवन काजल को कार्यकारी अध्यक्ष से हटाया

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हचलचल और तेज हो गई है. हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और कांगड़ा के विधायक पवन काजल के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच उन्हें कांग्रेस ने पद से हटा दिया (congress removed pawan kajal) है. कांग्रेस द्वारा उनकी जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है. कांग्रेस ने अपने इस फैसले से कांगड़ा के ही दूसरे ओबीसी नेता को कमान सौंपकर काजल के जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई का पूरा प्रयास किया (pawan Kajal can join BJP) है.

चंद्र कुमार बने कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष: चंद्र कुमार कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं. राज्य सरकार में वन मंत्री और लोकसभा से सांसद भी रह चुके हैं. इन के अनुभव के दम पर काजल के जाने से होने वाले नुकसान की पूरी भरपाई की उम्मीद कांग्रेस पार्टी को है. कांग्रेस के कांगड़ा के विधायक पवन काजल जल्दी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं लगातार हो रही हैं. काजल और कांग्रेस के अन्य विधायक दिल्ली में है.

कांग्रेस ने पवन काजल को कार्यकारी अध्यक्ष से हटाया, चन्द्र कुमार को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष.

बुधवार को दिल्ली में वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हिमाचल भाजपा के नेताओं के बीच में होने वाली बैठक के बाद पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं, हालांकि कांग्रेस ने काजल के जाने से पहले इन्हें पद से भार मुक्त करते हुए (himachal congress working president Pawan Kajal ) पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र कुमार को सौंप दिया (new congress working president Chander kumar Kumar) है. कांग्रेस हाईकमान की ओर से महासचिव केसी वेणुगोपाल ने काजल को बाहर मुक्त कर इनका जिम्मा चंद्र कुमार को दिया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की राजनीति में हलचल, भाजपा में शामिल होंगे कांग्रेस के दो बड़े नेता

Last Updated : Aug 17, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details