शिमला:बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है. भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस 14 से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान शुरू करेगी.इसके तहत कांग्रेस छोटी बैठके कर पद यात्रा करेगी. कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने बताया कि कांग्रेस के प्रस्तावित जन जागरण अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया.
कांग्रेस का जनजागरण अभियान 14 नवंबर से, सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताया जाएगा - shimla latest news
बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस जनजागरण अभियान 14 से 29 नवंबर तक चलाएगी. इस दौरान छोटी बैठकों और पद यात्राओं के माध्यम से जनता को सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताया जाएगा.
बैठक में कांग्रेस प्रवक्ता और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सचिव प्रभारियों ने भाग लिया. बैठक में जनजागरण अभियान की रूप रेखा पर विस्तारित चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि देश मे मंहगाई आसमान छू रही और युवा आज बेरोजगार घूम रहा ,लेकिन सरकार बेरोजगारों को न रोजगार दे रही और न ही मंहगाई पर कोई कंट्रोल हो रहा .इसको लेकर अब कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराएगी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल ने सिखाया 'बेटी है अनमोल', सरकार भी सहेज रही बेटियों का खजाना