शिमला:ED के राहुल गांधी को पूछताछ पर बुलाने को लेकर हिमाचल कांग्रेस भी मुखर हो (Congress protest in Shimla) गई है. राजधानी शिमला में कांग्रेस इसके विरोध में राजभवन पहुंची और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ,नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन जाने की कोशिश की और बेरिकैड हटा दिए. इस दौरान पुलिस के जवानों के साथ धक्का- मुकी भी हुई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी से 3 दिन से पूछताछ की गई और फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कार्यालय पर ताला लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठीचार्ज कर जेल में डाला जा रहा है.