शिमला:पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (POLICE PAPER LEAK CASE) को लेकर युवा कांग्रेस प्रदेश भर में क्रमिक अनशन पर बैठने के साथ ही धरना प्रदर्शन कर रही है. वीरवार को प्रदेश भर में युवा कांग्रेस द्वारा सरकार की शव यात्रा निकालने के साथ पुतले फूंके गए. राजधानी शिमला में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर मुख्यमंत्री और डीजीपी का पुतला फूंकने पहुंचे लेकिन पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुतला फूंकने नहीं दिया.
युवा कांग्रेस के जैसे ही पुतला फूंकने लगी तो पुलिस ने उस पर पानी फेंक दिया और पुतला छीनने लगी. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी देर तक पुतला फूंकने का प्रयास करते रहे लेकिन पुलिस ने पुतला फूंकने नहीं दिया. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल चौहान का कहना है कि प्रदेश सरकार पुलिस पेपर लीक मामले में लीपापोती करने की कोशिश कर रही है. अभी तक असल दोषियों को पकड़ा नहीं जा सका है. उन्हें सीबीआई की जांच पर भरोसा नहीं है.