शिमला: प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार और कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ता और दलित व्यक्ति की हत्या के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गई है और इस मामले की न्यायिक जांच के लिए शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में मौन प्रदर्शन किया. जिसके बाद पश्चात एक जलूस के तौर पर राजभवन तक मार्च निकाला गया और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और पिछले दिनों कुल्लू में एक दलित दपंति पर हुआ जानलेवा हमला, जिसमें पूर्व प्रधान परस राम का पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया और उसकी पत्नी गंभीर अवस्था में है. कांग्रेस ने इस हमले की न्यायिक जांच की मांग की थी, लेकिन अभी तक पूरी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार इस हमले में शामिल प्रभावशाली, सत्ता से जुड़े लोगों को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है. सरकार ने पीड़ित परिवार की कोई भी मदद नहीं की है.