हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू दलित हत्याकांड: कांग्रेस ने शिमला में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष किया मौन प्रदर्शन - शिमला कांग्रेस न्यूज

कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ता और दलित व्यक्ति की हत्या के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गई है और इस मामले की न्यायिक जांच के लिए शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में मौन प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और पिछले दिनों कुल्लू में एक दलित दपंति पर हुआ जानलेवा हमला, जिसमें पूर्व प्रधान परस राम का पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया और उसकी पत्नी गंभीर अवस्था में है.

Congress protest in Shimla on Kullu Dalit massacre
फोटो.

By

Published : Sep 21, 2021, 2:57 PM IST

शिमला: प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार और कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ता और दलित व्यक्ति की हत्या के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गई है और इस मामले की न्यायिक जांच के लिए शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में मौन प्रदर्शन किया. जिसके बाद पश्चात एक जलूस के तौर पर राजभवन तक मार्च निकाला गया और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और पिछले दिनों कुल्लू में एक दलित दपंति पर हुआ जानलेवा हमला, जिसमें पूर्व प्रधान परस राम का पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया और उसकी पत्नी गंभीर अवस्था में है. कांग्रेस ने इस हमले की न्यायिक जांच की मांग की थी, लेकिन अभी तक पूरी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार इस हमले में शामिल प्रभावशाली, सत्ता से जुड़े लोगों को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है. सरकार ने पीड़ित परिवार की कोई भी मदद नहीं की है.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में किसी के साथ भी अन्याय सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के साथ खड़ी है और अन्याय के खिलाफ लड़ रही है. राठौर ने कहा कि आज इस सदंर्भ में राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया जा रहा है. जिसमें कुल्लू में हुए इस दलित दंपति पर हमले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है. राठौर ने सरकार से इस परिवार को सरकारी नौकरी देने व उचित मुआवजा देने की मांग भी की है.

राठौर ने कहा कि बुधवार को पूरे प्रदेश में सभी जिलों में जिलाध्यक्षों व सभी ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से राज्यपाल को इस संदर्भ में ज्ञापन देंगे. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सरकार इस हमले की न्यायिक जांच से भागती है तो आगे की रणनीति फिर से तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हमलें कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें-जम्मू में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details