शिमला:महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज राजधानी शिमला में कांग्रेस ने (congress protest in shimla) महंगाई के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस (protest against central government) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक अनिरुद्ध सिंह सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने (rajeev shukla on central government) इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजीव शुक्ला ने कहा कि आज देश की जनता महंगाई से परेशान हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार (rajeev shukla on petrol price) पहुंच गई है. रसोई गैस सहित अन्य खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई है. आम जनता का जीना मुहाल हो गया है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आम जनता से सरकार को कोई मतलब नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महंगाई आज आसमान (congress protest against rising inflation) छू रही है. आम लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. महंगाई की वजह से हिमाचल में भाजपा उपचुनाव में चारों सीट हार गई थी. उसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए थे, लेकिन अब फिर से तेल की कीमत बढ़ा दी गई है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पुराने रेट पर पेट्रोल और डीजल मिलेगा.
उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. आम जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी. हिमाचल की पहाड़ी टोपी है, हिमाचल में पहाड़ी टोपी ही चलेगी. इसकी शुरुआत नगर निगम चुनाव से होने जा रही है. महंगाई की हालत यह है कि सिलेंडर 1100 से पहुंच गया है, तेल, खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई है. बिजली के रेट बढ़ा दिए गए हैं. एक तरफ बिजली महंगी की जा रही है और दूसरी तरफ कुछ मुफ्त करने की बात की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा आम जनमानस पर महंगाई का बोझ डाल रही है. प्रदेश की जनता इनके झांसे में अब नहीं आने वाली है.