किन्नौरः रिकांगपिओ में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता सूर्या बोरस ने कहा कि रिकांगपिओ चौक पर रैली निकालकर केंद्र सरकार का विरोध किया है. जो आज कृषि कानून को वापस लेने के लिए किसान धरने पर बैठे हैं. किसानों सरकारी तंत्र द्वारा मारपीट कर सड़कों पर कील इत्यादि बिछाकर तंग किया जा रहा हैं. किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जिसका किन्नौर कांग्रेस विरोध करती है.
किसानों को किया जा रहा परेशान