हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर कांग्रेस ने किया प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग - चंबा में कांग्रेस का प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (POLICE RECRUITMENT PAPER LEAK CASE) को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को पूरे प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किए (CONGRESS PROTEST IN HIMACHAL) और सराकर से इस मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग की. साथ ही कांग्रेस ने इस मामले को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.

POLICE RECRUITMENT PAPER LEAK CASE
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर कांग्रेस ने किया प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

By

Published : May 9, 2022, 4:33 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई (POLICE RECRUITMENT PAPER LEAK CASE) है. कांग्रेस द्वारा आज सोमवार को हिमाचल के हर एक जिले में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किए जा रहे (CONGRESS PROTEST IN HIMACHAL) हैं. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है और इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की भी मांग कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से की. साथ ही कांग्रेस ने सरकार पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन:राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन (CONGRESS PROTEST IN SHIMLA) किया, जिसमें शहरी कांग्रेस के साथ प्रदेश महिला अध्यक्ष जनैब चंदेल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान, महेश्वर चौहान युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी मौजूद रहे. इस दौरान शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के भविष्य के साथ भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है. प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. पुलिस में भर्ती होने के लिए 73 हजार युवाओं ने दिन रात मेहनत की थी और पैसे खर्च कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे थे, लेकिन जब परिणाम आया तो पेपर पहले ही लीक कर दिया गया और इस सरकार ने युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर कांग्रेस ने किया प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

यह सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. प्रदेश में बेरोजगारी पहले ही बढ़ रही है और जहां रोजगार के अवसर मिल भी रहे हैं वहां पर इस तरह से पेपर लीक किए जा रहे हैं.जितेंद्र चौधरी ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. विधानसभा में खालिस्तानी झंडे लगाए जाते हैं और इस सरकार को खबर तक नहीं लगती है. प्रदेश में चाहे किसान बागवान हो या कर्मचारी या युवा सभी इस सरकार से पूरी तरह से निराश है और अब विधानसभा चुनावों में इस सरकार को जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज प्रदेश भर में ब्लाक और जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में हमीरपुर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में आज कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन (CONGRESS PROTEST IN HAMIRPUR) भेजें. हमीरपुर में ब्लॉक कांग्रेस व जिला के पदाधिकारियों ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई या फिर हाई कोर्ट के सेटिंग जज से करवाने की मांग की. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेश ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटियाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में हमीरपुर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

हमीरपुर में पुलिस भर्ती पेपर लीक के मुद्दे पर कांग्रेस ने गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेसी नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के न्यायधीश से करवाने की मांग की. कांग्रेस का कहना है कि सरकार द्वारा पुलिस भर्ती पेपर लीक की जांच एसआईटी से करवाई जा रही है जिस पर उनको भरोसा नहीं है.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में चंबा कांग्रेस का हल्ला बोल:पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द करने और जे.ओ.ए. भर्ती में धांधली सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन (CONGRESS PROTEST IN CHAMBA) किया. इस दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में चंबा कांग्रेस का हल्ला बोल

कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज नैय्यर की अगुवाई में सहायक आयुक्त राम प्रसाद के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया. इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने कहा कि पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा का प्रश्न पेपर लीक होने से सरकार पर एक बार फिर से प्रश्न चिन्ह लग गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. इस मामले की जांच पुलिस से न करवाकर सीबीआई से करवाई जाए ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जा सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एक और FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details