शिमलाःहिमाचल सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर हल्ला बोला. कांग्रेस ने चौड़ा मैदान में रैली निकाली. रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, पुलिस की ओर से चौड़ा मैदान में बेरीकेट्स लगाए गए थे. विधानसभा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. कांग्रेस की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया.
करीब दो घंटे रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने चौड़ा मैदान में बेरीकेटस तोड़ कर विधानसभा की ओर कूच किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और कांग्रेस नेताओं ने सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी सौंपा. रैली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई विधायक भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. सरकार लोगों को राहत देने के बाजय भ्रष्टाचार करने में जुटी है. सरकार कोरोना की आड़ में खुली लूट करने में लगी है. कोरोना के नाम पर लोगों से करोड़ों रूपये इकट्ठे किए गए जिसका कोई हिसाब जनता को नहीं दिया गया. सरकार ने जनता की कोई मदद नहीं की. बोर्डों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाए जा रहे हैं.
प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष सदन के अंदर सरकार से सवाल कर रहा है, जिनका कोई उचित जवाब नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है तो ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर समेत सभी मंत्रियों को नैतिका के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने ये भी कहा कि आने वाले समय मे प्रदेश की जनता भी सड़कों पर उतरेगी और जयराम सरकार को 2022 में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.
पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोनाकाल में सरकार ने किसी भी वर्ग को राहत नहीं दी है. सरकार से काफी समय से कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने की मांग की जा रही थी, लेकिन सरकार सोई रही और सरकार को जगाने के लिए आज विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर लोगों को राहत देने के साथ विभागों में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग उठाई गई है. उन्होंने कहा सरकार का ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले समय मे कांग्रेस सड़कों पर उतर कर चक्का जाम कर देगी.
बेरिगेट्स को तोड़ आगे बढ़ते हुए प्रदर्शनकारी ये भी पढ़ें-COVID-19: हिमाचल में 3 और लोगों की कोरोना से मौत, 60 पहुंचा कुल आंकड़ा
ये भी पढ़ें-कंगना रनौत मुंबई के लिए हुईं रवाना, संजय राउत पर बोलने से इनकार