हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस में मचे घमासान पर हाईकमान सख्त, कांग्रेस अध्यक्ष आलाकमान को जल्द सौंपेगे रिपोर्ट - हिमाचल कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की और से पत्र जारी करने का मामला आलाकमान के संज्ञान में है और सह प्रभारी ने भी इसकी रिपोर्ट मांगी है. साथ ही लोग भी मीडिया में गए है उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कि जाएगी.

State President Kuldeep Rathore
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Jul 6, 2020, 7:44 PM IST

शिमलाःहिमाचल कांग्रेस में पिछले एक सप्ताह से मचे घमासान पर कांग्रेस आलाकमान ने जवाब तलब किया है. हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली ने प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. अब हिमाचल कांग्रेस रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही आलाकमान को सौंपेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की और से पत्र जारी करने का मामला आलाकमान के संज्ञान में है और सह प्रभारी ने भी इसकी रिपोर्ट मांगी है. साथ ही मीडिया में बयानवाजी करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कि जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

राठौर ने कहा कि जिन लोगों ने पत्र सोनिया गांधी को लिखा है वे उन्हें मिलने से पहले ही मीडिया में वायरल किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पत्र लिखा है उन्हें नोटिस जारी किया गया है. जवाब आने के बाद पार्टी संविधान के मुताबित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के पत्र जारी कर पार्टी की छवि खराब हो रही है. पार्टी के किसी नेता को कोई भी बात करनी है पार्टी के समक्ष कर सकता है, लेकिन इस तरह से मीडिया में जा कर पार्टी की जगहसाई हो रही है. पार्टी में अनुशासन हीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बता दे मंडी में 12 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, जिसमें अध्यक्ष कुलदीप राठौर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए थे, लेकिन ये पत्र वायरल हो गया है और कांग्रेस ने इन नेताओं को नोटिस भी जारी कर दिया है.

ये भी पढेंः कोरोना संकट के बीच विकास की नई इबारत लिख रहा PWD मंडी, हजारों मजदूरों को मिला रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details