हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वरिष्ठ नेताओं के बैठक में न आने पर राठौर की सफाई, बीजेपी पर लगाया अफवाहें फैलाने का आरोप - कुलदीप राठौर ने कहा की भारत बचाओ रैली

बैठक में विधायकों और वरिष्ट नेताओं के शामिल न होने पर अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ऐसा कुछ नही है. कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर अपवाहैं फैलाने का आरोप लगाया.

kuldeep rathour on bharat bachayo rally
kuldeep rathour on bharat bachayo rally

By

Published : Dec 6, 2019, 7:53 PM IST

शिमलाः दिल्ली में आयोजित होने वाली 'भारत बचाओ रैली' को लेकर शिमला में कांग्रेस की ओर से बुलाई गई बैठक में विधायकों और वरिष्ट नेताओं के शामिल न होने पर अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सफाई देने की कोशिश की. कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर इस तरह की खबरें फैलाने का आरोप लगाया.

कुलदीप राठौर ने कहा की भारत बचाओ रैली को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. जिसका खुद सोनिया गांधी नेतृत्व कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर किसी भी वरिष्ठ नेता और विधायक को कोई नाराजगी नहीं है.

कुलदीप राठौर का कहना है कि वीरभद्र सिंह सहित कई नेता अस्वास्थ होने के चलते बैठक में नहीं आ पाए और बाकि अन्य विधायक भी शिमला से बाहर हैं जिसकी वजह से वे बैठक में शामिल नहीं हुए. कुलदीप राठौर ने कहा कि सभी ने संपर्क कर इसकी जानकारी दी थी.

वीडियो.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इस बैठक में कोई नीतिगत फैसला नहीं करना था और न ही कोई संख्या बल का प्रदर्शन किया था. साथ ही धर्मशाला में विधानसभा सत्र हो रहा है जिसकी वजह से भी विधायक व्यस्त है. उन्होंने कहा कि इस तरह की खबर बीजेपी की ओर से जानबूझ कर फैलाई जा रही हैं.

कुलदीप राठौर ने कहा कि बीते दिनों जिस तरह से कांग्रेस ने रोष रैली निकाल सड़कों पर उतरी है. उससे बीजेपी परेशान हो गई है और कांग्रेस की एकजुटता देख कर बीजेपी घबरा गई है. उन्होंने कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर पत्र बम फूट रहे हैं जिससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- कला के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाए हुई हैं कांगड़ा पेंटिंग्स, फूल-पत्तियों से बनाए जाते हैं रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details