हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की चर्चाओं के बीच बोले राठौर, ये बीजेपी का 'गेम' - कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदलने के चर्चाओं को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी खुद विरोधाभास में उलझी हुई है और इससे ध्यान हटाने के लिए बीजेपी की ओर से इस तरह की बाते प्लांट की जा रही हैं.

congress president kuldeep rathore

By

Published : Nov 25, 2019, 6:14 PM IST

शिमलाः हिमाचल कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग होने के बाद प्रदेश कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेता दिल्ली दरबार पहुच रहे हैं. वहीं, अध्यक्ष बदलने के चर्चाओं को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अफवाह करार दिया है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्हें प्रदेश के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह, आनंद शर्मा सहित अन्य नेताओं का आशीर्वाद है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कार्यकारिणी भंग कर स्पष्ट सन्देश दिया है और इसका सभी नेताओं ने स्वागत भी किया है. इस तरह की चर्चाएं नहीं होनी चाहिए. कुलदीप राठौर का कहना है कि उनके कार्य से सभी नेता खुश हैं.

कांग्रेस प्रादेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी पार्टी खुद विरोधाभास में उलझी हुई है और इससे ध्यान हटाने के लिए बीजेपी की ओर से इस तरह की बाते प्लांट करवाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस एकजुट है और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को और मजूबत किया जा रहा है. संगठन के हित मे काम करने वालों का उन्होंने हमेशा स्वागत किया है, लेकिन व्यक्तिगत एजेंडे की संगठन में कोई जगह नही है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी हित मे बात करने वालों को ही तरजीह दी जाएगी. वहीं, प्रदेश की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें दिल्ली से आदेश नही मिले हैं, लेकिन जल्द ही कार्यकारणी का गठन किया जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यकरणी सहित ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी भंग कर दी है और अध्यक्ष को हटाने को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. प्रदेश के बड़े कांग्रेस के नेता भी दिल्ली हाईकमान से मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 142 वर्षों के बाद वाहनों के भार से मुक्त होगा ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल, नये पुल के उद्घाटन के लिए सीएम का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details