शिमला: कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार भू माफिया के छत्रछाया में गरीबों की जमीनों को बाहरी राज्यों के लोगों को बेचने का काम कर रही है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज चल रहा है. इसमें भू माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, तबादला माफिया सक्रिय है. यह लोग प्रदेश के भोले भाले लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं. सरकार और प्रशासन के बीच कोई तालमेल नहीं है. राठौर ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन स्थलों में प्रदेश के बाहरी लोगों की जिस तरह से जमीनो की लीज के नाम पर खरीद फरोख्त चली है उससे साफ है कि यह एक बड़ा गिरोह है जो प्रदेश के लोगों को लूटकर चांदी कूट रही है.