हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Shimla MC elections: शिमला नगर निगम चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजभवन में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक बुलाई गई. जिसमें कुलदीप राठौर ने कमेटी के सदस्यों को हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए मेनिफेस्टो तैयार करने के निर्देश दिए. यही नहीं शहर के बुद्धिजीवी वर्ग से भी मेनिफेस्टो के लिए राय लेने के लिए कहा गया. वहीं, राठौर ने कहा कि घोषणा पत्र में जनहित से जुड़े (Shimla Municipal Corporation elections) मुद्दों को विशेष प्रमुखता दी जानी चाहिए.

Shimla Municipal Corporation elections
शिमला में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक

By

Published : Mar 2, 2022, 4:48 PM IST

शिमला: नगर निगम शिमला चुनावों के लिए फिलहाल अभी अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. भाजपा और कांग्रेस ने इन चुनावों को लेकर अपने बड़े नेताओं की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं.

कांग्रेस द्वारा सभी कमेटियों का गठन कर दिया है और बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजभवन में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक बुलाई गई. जिसमें कुलदीप राठौर ने कमेटी के सदस्यों को हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए मेनिफेस्टो तैयार करने के निर्देश दिए. यही नहीं शहर के बुद्धिजीवी वर्ग से भी मेनिफेस्टो के लिए राय लेने के लिए कहा गया.

राठौर ने कहा कि घोषणा पत्र में जनहित से जुड़े (Shimla Municipal Corporation elections) मुद्दों को विशेष प्रमुखता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसमें नगर निगम में शामिल किए गए उन नए क्षेत्रों में लोगों को राहत व सुविधा देने का विशेष उल्लेख किया जाना चाहिए. जिन्हें वर्तमान नगर निगम ने कुछ नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम की कार्यप्रणाली से लोग दुखी हैं. उन्होंने अपना कोई भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया, इसलिए इन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए सभी को एकजुटता के साथ पूर्व में प्रदेश के चार नगर निगम चुनावों की तरह ही प्रयास करने होंगे.

वीडियो.

बैठक में ये रहे मौजूद:बैठक में पूर्व मंत्री कांग्रेस के उपाध्यक्ष (Shimla MC elections) हर्ष महाजन, पूर्व विधायक आदर्श सूद, पूर्व महापौर सोहन लाल, मनोज कुमार, सेवादल चीफ अनुराग शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा, शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल, वेद प्रकाश ठाकुर, सुशांत कपरेट.

राकेश चौहान, आनंद कौशल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, एनएसयूआई के अध्यक्ष छतर सिंह, इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा, सेनराम नेगी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भूपेंद्र कवंर,पूर्व पार्षद नरेंद्र ठाकुर, महेंद्र चौहान, प्रोफेसर बीएल बीनटा, राजेश वर्मा,पवन चौहान मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-चाइनीज ऐप्स की लूट : बांटे 173 करोड़ के लोन, मगर भारतीयों से वसूले ₹11,717 करोड़

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details