शिमला: नगर निगम शिमला चुनावों के लिए फिलहाल अभी अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. भाजपा और कांग्रेस ने इन चुनावों को लेकर अपने बड़े नेताओं की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं.
कांग्रेस द्वारा सभी कमेटियों का गठन कर दिया है और बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजभवन में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक बुलाई गई. जिसमें कुलदीप राठौर ने कमेटी के सदस्यों को हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए मेनिफेस्टो तैयार करने के निर्देश दिए. यही नहीं शहर के बुद्धिजीवी वर्ग से भी मेनिफेस्टो के लिए राय लेने के लिए कहा गया.
राठौर ने कहा कि घोषणा पत्र में जनहित से जुड़े (Shimla Municipal Corporation elections) मुद्दों को विशेष प्रमुखता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसमें नगर निगम में शामिल किए गए उन नए क्षेत्रों में लोगों को राहत व सुविधा देने का विशेष उल्लेख किया जाना चाहिए. जिन्हें वर्तमान नगर निगम ने कुछ नहीं दिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम की कार्यप्रणाली से लोग दुखी हैं. उन्होंने अपना कोई भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया, इसलिए इन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए सभी को एकजुटता के साथ पूर्व में प्रदेश के चार नगर निगम चुनावों की तरह ही प्रयास करने होंगे.